भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन इसके बावजूद वो किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर धोनी के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं और इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकतैा है कि वो एक फैन को पाकिस्तान जाने की सलाह दे रहे हैं लेकिन ये फैन वहां जाने से साफ इनकार कर देता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धोनी एक फैन को पाकिस्तान जाकर उनका खाना चखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। धोनी पहले भी भारतीय टीम के सदस्य के रूप में पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने वहां के स्थानीय व्यंजनों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, ''आपको एक बार खाने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए।''
हालांकि, ये फैन धोनी की बात से आश्वस्त नहीं हुआ और उसके जवाब ने धोनी को हंसने पर मज़बूर कर दिया। प्रशंसक ने जवाब दिया, "अगर आप अच्छा खाना सुझाएंगे तो भी मैं वहां नहीं जाऊंगा। मुझे खाना पसंद है, लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगा।"
No comments:
Post a Comment