Aarti Singh was seen having fun in the pool at midnight sitting on her husband's shoulders, this is how she celebrated her brother Krishna Abhishek's birthday - Newztezz - Latest News Today, Breaking News, Top News Headlines, Latest Sports News

Breaking

Monday, June 3, 2024

Aarti Singh was seen having fun in the pool at midnight sitting on her husband's shoulders, this is how she celebrated her brother Krishna Abhishek's birthday



Aarti Singh Video: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री आरती सिंह ने 30 मई 2024 को अपने भाई कृष्णा अभिषेक का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। आरती सिंह शादी के बाद सोशल मीडिया पर लगातार एक से बढ़कर एक फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं। अब इसी बीच आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो कृष्णा अभिषेक के जन्मदिन का है‌ जिसमें उनके साथ आरती सिंह उनके पति दीपक चौहान और भाभी कश्मीरा शाह भी नजर आ रही हैं। सभी लोग पूल में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आरती सिंह ने शेयर किया वीडियो

आरती सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि वह अपने पति और परिवार के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। अंधेरी रात में पल में सभी जमकर मस्ती कर रहे हैं आरती अपने पति के कंधे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान मस्ती भरे अंदाज में दीपक ने आरती को कंधे पर बैठाकर वापस पूल में भी गिरा दिया। इस वीडियो को शेयर करते हुए आरती ने लिखा,”हंसी प्यार खुशी… शानदार जन्मदिन समारोह।”

25 अप्रैल को दीपक के साथ लिए थे सात फेरे

आरती सिंह ने दीपक चौहान के साथ 25 अप्रैल 2024 को शादी की थी। कृष्णा अभिषेक ने बहन आरती सिंह की शादी बहुत ही धूमधाम से की थी। आपको बता दे आरती सिंह और दीपक चौहान की अरेंज मैरिज थी।

पहले आरती सिंह दीपक को पसंद नहीं करती थी लेकिन फिर दीपक अपना घर बदलकर आरती के पड़ोस में रहने लगे। इसके बाद आरती दीपक पर दिल हर बैठी। आरती सिंह की शादी में मामा गोविंद भी पहुंचे थे।

No comments:

Post a Comment